MeraRanng
—
by
उसने कहा- मैं आऊँगी। और तब मुझे लगा, मेरी अब तक की तमाम ज़िंदगी उसकी हाँ का इंतज़ार ही तो थी! बहुत मान-मनौव्वल के बाद उसने हाँ कहा था। बहुत अरसे से मैं आग्रह कर रहा था कि एक दिन समय निकालकर मेरे घर आओ। मैं उसे बरसों से जानता था, लेकिन बात कभी जब-तब…